युवक ने की गणेश जोशी पर हमले करने की कोशिश
डाकरा बाजार में एक सिरफिरे ने मचाया आतंक कई दुकानों में घुसकर सामान उठाकर और कई लोगों के साथ मारपीट करता हुआ एक दुकान में घुसा और वहां एक पर चाकू से वार कर दिया चौक चाकू से वार करने के बाद वह वापस बाजार
की तरफ लौटा और दुकानों में मारपीट करता हुआ आगे बढ़ा उसी दौरान कैबिनेट मंत्री माननीय गणेश जोशी जी वहां से गुजर रहे थे जो कि जनसंपर्क अभियान में निकले हुए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी जिस पर उस सिरफिरे ने उनका कुर्ता पकड़कर कर खींच लिया इसी दौरान भीड़ से लोगों ने उसे वहां से हटाया और भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की गढ़ी कैंट पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आकर उसको अपने साथ ले गई ।