Breaking News

महिला मंगल दल चेपड़ो ने जीती ब्लाक स्तरीय मांगल गीतों की प्रतियोगिता

महिला मंगल दल चेपड़ो ने जीती ब्लाक स्तरीय मांगल गीतों की प्रतियोगिता

चमोली। थराली ब्लाक स्तरीय मांगलिक गीत प्रतियोगिता में महिला मंगल दल चेपड़ो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर कुल 37 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें सात टीमें ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित की गईं।

रामलीला मैदान थराली में पिंडर घाटी बहुउद्देशीय सांस्कृतिक संस्था एवं एक्सेल डेवलपमेंट एंड एजुकेशन सोसायटी की ओर से ब्लॉक स्तरीय मांगल गीत प्रतियोगिता में महिला मंगल दल चेपड़ो ने प्रथम, पैनगढ़ ने द्वितीय एवं गुगवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को थराली के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जीतराम ने पुरस्कार एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। देवाल के ब्लॉक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने ग्राम स्तर पर मांगलिक गीत प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रयास से धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में लुप्त होती मांगलिक गीतों के गायन को निश्चित ही बल मिलेगा।

इस मौके पर उन्होंने प्रथम स्थान पर रही चेपड़ो की टीम को 11 हजार, द्वितीय स्थान पर रही पैनगढ़ की टीम को 8 हजार एवं तृतीय स्थान पर रही गुगवा की टीम को 5 हजार रुपए नकद भी दिए गए। इस मौके पर अभिनीत बधाणी संस्था के अध्यक्ष प्रेम देवराड़ी और लोकगायक प्रदीप बुटोला ने भी प्रतिभागी टीमो को शुभकामनाएं दीं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!