Breaking News

प्रोफेशनल के साथ बेहतरीन इंसान बनना जरूरी

 प्रोफेशनल के साथ बेहतरीन इंसान बनना जरूरी

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 28 अप्रैल 2024

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का 14 वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने कहा कि प्रोफेशनल के रूप में अपनी पहचान बनाना ही काफी नहीं होता, बेहतरीन इंसान बनना भी बहुत जरूरी है। केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देना ही वास्तविक सफलता है।

स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के बाद अपने संदेश में वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का यह सफर कामयाबियों का सफर है।

वाइस चेयरपर्सन ने पिछले दस वर्षों में विशिष्ट कार्यों के लिए डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ दिब्यहश बोरदोलोई, डॉ महेश मनचंदा, डॉ अजय शर्मा, डॉ विजय कुमार, डॉ दीपक खोलिया, डॉ बिंदु अग्रवाल, डॉ स्वेता चौहान समेत 68 शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

प्रो-वाइस चांसलर डॉ आर. गौरी ने स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के खुशियों से भरे इस सफर में कई संघर्ष शामिल हैं। विश्वविद्यालय की सफलताओं में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही छात्र-छात्राओं ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला के नेतृत्व, नई पहलों और विकास को पहली प्राथमिकता देने के साथ ही खुद क्लास लेने के कारण सबको लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

समारोह में प्रज्ञा थपलियाल, अतुल्य भट्ट, अदिति उनियाल, राज कुंवर आदि की टीम देवस्थली ने गढ़वाली नृत्य, सृष्टि धस्माना, दीपक जदली व प्रयांशु कुंवर ने गीत, प्रतिभा ने शास्त्रीय नृत्य, विश्वास ने फ्लूट बॉक्सिंग की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इससे पहले, कुलपति डॉ संजय जसोला के संदेश के साथ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर एक फिल्म दिखाई गई।

समारोह में राखी घनशाला ने मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के न्यूज लैटर ग्राफिक इन्साइट का लोकार्पण भी किया। संचालन शिक्षिका नूपुर दुबे ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अरविंद धर, डीन एग्रीकल्चर डॉ मुकेश कुमार नौटियाल के साथ ही विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!