Breaking News

ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश,  लालपानी बीट में नए ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में गुमानीवाला में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि शहर को कूड़ा मुक्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र को गंदगी में धकेला जा रहा है। सरकार ने अगर ट्रंचिंग ग्राउंड लगाने का निर्णय वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नए ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर गुमानीवाला क्षेत्र में विरोध बढ़ता जा रहा है। गुमानीवाला स्थित रूसा फार्म के ग्रामीणों ने प्रधान दीपिका व्यास के नेतृत्व में अमित ग्राम शहीद स्मारक के पास धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर निगम पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़ा निस्तारण में असफल रहा। कहा कि अब निगम शहर के कूड़े को ग्रामीण क्षेत्रों में फेंकने जा रहा है। कहा कि लालपानी के कूड़े के ढेर लगेंगे, तो आसपास के क्षेत्रों में गंदगी से बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर लालपानी बीट में कूड़े निस्तारण के लिए प्लांट लगाया गया, तो वह सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर रंजीत थापा, रुकमा देवी, रीना रांगड़, संदीप कुडियाल, मनवीर भंडारी, लाल सिंह बोरा, जुगल क्षेत्री आदि मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!