Breaking News

टेस्ट हो या फिर टी-20 सबसे महंगे साबित हुए हैं स्टुअर्ट ब्रॉड ! युवराज सिंह के बाद जसप्रीत बुमराह ने जमकर धोया

 टेस्ट हो या फिर टी-20 सबसे महंगे साबित हुए हैं स्टुअर्ट ब्रॉड ! युवराज सिंह के बाद जसप्रीत बुमराह ने जमकर धोया

बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। ऐसे में बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस दौरान टीम इंडिया को शुरुआत झटके लगे लेकिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच हुई 222 रनों की साझेदारी ने टीम को संकट से उबारने का काम किया और फिर जसप्रीत बुमराह ने ऐसा कमाल दिखाया कि एजबेस्टन टेस्ट हमेशा याद किया जाएगा।

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बनाए। इसी के साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। टीम इंडिया के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड जब भी गेंदबाजी करते हैं तो वो देखने लायक होती है क्योंकि वो कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे हमेशा याद किया जाता है।

आपको बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट के साथ-साथ टी-20 में भी टीम इंडिया के खिलाफ खासे महंगे साबित हो चुके हैं। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने थी, उस वक्त स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर पिटाई हुई थी। क्रीज पर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी मौजूद थे और स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान युवराज सिंह ने 6 गेंद में 6 छक्के जड़कर इंग्लैंड की हवा टाइट कर दी थी।

सबसे महंगा टेस्ट रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा पिटाई खाने के मामले में स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम दर्ज हो चुका है, जिनके ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन बनाए। इससे पहले साल 2003 में जोहानिसबर्ग में ब्रायन लारा ने आर पीटरसन के ओवर में 28 रन जड़े थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!