अल्मोड़ा से तापरपीन और बिरोजा की तस्करी का भंडाफोड़, टैंकर चालक गिरफ्तार
टनकपुर। हल्द्वानी वन प्रभाग के शारदा रेंज ने तेल के टैंकर में अल्मोड़ा से तारपीन और बिरोजा की तस्करी का भंड़ाफोड़ किया है। ककरालीगेट बैरियर पर पकड़े गए टैंकर में दो हजार लीटर से अधिक तारपीन तेल और दो सौ टिन से अधिक बिरोजा बरामद हुआ है। टैंकर चालक को गिरफ्तार किया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व मुखबिर से सूचना मिली थी कि टनकपुर के रास्ते अल्मोड़ा से तेल के टैंकर में तारपीन और बिरोजा की तस्करी हो रही है। इसके बाद से तस्करों को पकड़ने की रणनीति के तहत चेकिंग शुरू की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर तेल का टैंकर (यूके04-सीबी-9386) चम्पावत से टनकपुर को आ रहा था। उसे चेकिंग के लिए ककरालीगेट बैरियर पर रोका गया। टैंकर का टैंक चेक किया तो उसमें अलग-अलग बने तीन कैबिन (खाने) में तारपीन और बिरोजा के टिन भरे मिले।
चालक अल्मोड़ा निवासी दीवान राम पुत्र जोगाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बरामद तारपीन और बिरोजा वह अल्मोड़ा से लाकर हल्द्वानी ले जा रहा था। वन क्षेत्राधिकारी जोशी ने बताया कि बारिश के कारण फिलहाल बरामद तारपीन के तेल और बिरोजा की सही मात्रा नहीं आंकी का जा सकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक से पूछताछ और केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। वन विभाग की टीम में रेंजर पूरन चंद्र जोशी, वन दरोगा महेश अधिकारी, निर्मल चंद्र खुल्बे, योगेश, गणेश पांडे, भास्कर जोशी शामिल रहे।
उजागर हो सकता है तस्करों का बड़ा नेटवर्क
टनकपुर। अल्मोड़ा से टनकपुर के रास्ते तेल के टैंकर में तारपीन और बिरोजा की तस्करी का मामला पकड़े जाने के बाद विभाग को उम्मीद है कि गहन पूछताछ में तस्करों का बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है। वन विभाग तस्करों का नेटवर्क खंगालने में जुट गया है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक वन विभाग को अल्मोड़ा से टनकपुर के रास्ते तेल के टैंकर में तारपीन और बिरोजा की तस्करी की तीन दिन पहले ही सूचना मिल गई थी। विभाग ने टैंकर पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया था। अल्मोड़ा से सीधे हल्द्वानी नजदीक पड़ता लेकिन तस्करों ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग के बजाय अल्मोड़ा से बाया टनकपुर हल्द्वानी मार्ग काे अधिक सुरक्षित माना। वन उपज की तस्करी में ट्रक या अन्य वाहन के बजाय पेट्रोलियम पदार्थ ढोने वाले तेल के टैंकर के इस्तेमाल से तस्करों के शातिर अंदाज का अनुमान लगाया जा सकता है। वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी चालक से तस्करी के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूछताछ में तस्करों के बड़े नेटवर्क का पता चल सकता है।