Breaking News

राष्ट्रपति मुर्मू कल से उत्तराखंड के दौरे पर, पुलिस विभाग अलर्ट

 राष्ट्रपति मुर्मू कल से उत्तराखंड के दौरे पर, पुलिस विभाग अलर्ट

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 22 अप्रैल 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति के 23 और 24 अप्रैल के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त समस्त पुलिस बल की सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिंग की। सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा के दौरान आलाधिकारियों ने कर्मचारियों को सजग और सतर्क रहकर कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए।

अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय से दो घंटे पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंच अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें। ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी जाए।

वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के पहलु से सतर्क दृष्टि रखी जाए। पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति दी जाए।

वीवीआईपी रूट के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि वह वीवीआईपी भ्रमण से पूर्व सम्पूर्ण रूट का निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लें कि उक्त मार्ग पर कोई निर्माण सामग्री न पड़ी हो। साथ ही वीवीआईपी रूट पर फ्लीट मूवमेंट के दौरान जिन चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, उनमें पूर्व से बैरिकेडिंग अथवा रस्सों की सहायता से ट्रैफिक रोकने की व्यवस्था की जाए।

सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस कर्मचारियों की पहचान करते हुए उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर लें। ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। साथ ही प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट को निर्देशित किया कि वह एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे स्थानों, पानी टंकियों की बीडीएस और डाग स्क्वाड टीम से सघन चेकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल नियुक्त करें।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!