Breaking News

पाइप लाइन में लीकेज के कारण हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति, ईई को सौंपा ज्ञापन

 पाइप लाइन में लीकेज के कारण हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति, ईई को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार,  श्रवणनाथ नगर में गंदे पानी की शिकायत और कई जगह लीकेज से परेशान होकर लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। नाराजगी जताते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि लीकेज को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।
कई दिनों से श्रवण नाथ नगर में दूषित पानी आ रहा था। वहीं हिमालय डिपो गली, बिरला रोड, महिला अस्पताल के बाहर, सिंचाई विभाग कॉलोनी, पत्ते वाली गली, मोती बाजार में लीकेज के कारण पानी लगातार बह रहा था। शनिवार को संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने ज्ञापन दिया। सदस्य रविश भटीजा ने कहा कि लाइन फटने के कारण पानी व्यर्थ सड़कों पर बहता है उसकी रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाएं। मांग करते हुए उन्होंने कहा कि एक हेल्प लाइन नंबर चलाया जाए उसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे लोग जागरूक हो सकें। अधिशासी अभियंता मदन सेन ने आश्वस्त किया जल्द से जल्द लीकेज ठीक करा दी जाएगी। श्रवणनाथ नगर में पानी की जांच कराई जाएगी। इस मौके पर अनूप शर्मा, विश्रांत शर्मा, हेमंत कुमार, विनोद शर्मा आदि शामिल रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!