Breaking News
उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं आउट ऑफ कंट्रोल, अबतक 998 घटनाएंकुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा हर महीने के अंतिम मंगलवार को आयोजित करेंगेजिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में डेंगू चिकनगुनिया रोधी / अंर्तविभागीय समन्वय बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिएजिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज ऋषिपर्णा सभागार में पेयजल से सम्बन्धित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुएपुलिस प्रशासन ने जनता से वैकल्पिक मार्गों के चुनने का किया आग्रह

वित्त अधिकारी श्री राजीव गुप्ता 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हुए

 वित्त अधिकारी श्री राजीव गुप्ता 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हुए

 

देहरादून दिनांक 30 जून 2022 (जि.सू.का), आज वित्त अधिकारी श्री राजीव गुप्ता 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करते हुए सेवानिवृत हुए। श्री गुप्ता ने वित्त विभाग में 40 वर्ष 8 माह 12 दिन की सेवा देते हुए सेवानिवृत हुए। श्री गुप्ता मृदुभाषी, सरल स्वभाव के व्यक्ति है जिन्होंने जीवन के अनमोल लगभग 41 वर्ष शासकीय सेवाओं में दिए है। श्री गुप्ता द्वारा निर्वाचन एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में सदैव ही आगे रहकर सौंपें गए दायित्वों का निर्वहन किया है। श्री गुप्ता वर्ष 1981 से वर्ष 2013 तक कोषागार देहरादून, 2013 से 2017 तक तयूनी/विकासनगर 2017 से 2020 तक चकराता तथा 2022 तक कोषागार निदेशालय में कार्यरत रहे।
इस अवसर पर मुख्य काषोधिकारी रोमिल चैधरी, कोषाधिकारी अमित सैनी, उप कोषाधिकारी गिरीश लाल, भरत सिंह, यशपाल, प्रेमचन्द्र सैनी, सतीश साहनी, योगेश, कु0 श्रेया गुप्ता, सुरेश चन्द्र घिल्डियाल, राहुल अग्रवाल, राधेश्याम पाल, सुरेन्द्र कुमार, श्री रब्बानी, श्री मेवाड़, आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री पंकज हटवाल द्वारा किया गया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!