Breaking News

उत्तराखंड में जल्द लाई जाएगी फिल्म नीति, सीएम धामी ने कर दिया एलान, डेस्टिनेशन होंगे तैयार

 उत्तराखंड में जल्द लाई जाएगी फिल्म नीति, सीएम धामी ने कर दिया एलान, डेस्टिनेशन होंगे तैयार

उत्तराखंड (नैनीताल),मंगलवार 24 अक्टूबर 2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्में समाज का आईना होती हैं। इनमें मुद्दों को ठीक ढंग से दर्शाया जाए तो समाज को नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द फिल्म निर्माण को लेकर नीति लाने जा रही है। इसके लिए अन्य प्रदेशों की नीतियों का अध्ययन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली प्रदेश का अवॉर्ड भी मिल चुका है। नीति आने के बाद व्यवस्थाएं और बेहतर हो जाएंगी। इससे प्रदेश में फिल्म निर्माण के नए रास्ते खुलेंगे।

फिल्म हब बनेगा उत्तराखंड

सीएम धामी सोमवार को नैनीताल में काफल फिल्म के मुहूर्त शार्ट का शुभारंभ करने पहुंचे थे। फिल्म की प्रोड्यूसर रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक हैं। सीएम धामी ने इस दौरान उत्तराखंड को फिल्म हब के रूप में विकसित करने की बात कही।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हो रहा विकास

इस दौरान धामी ने लोगों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड 71 प्रतिशत वन क्षेत्र, पर्वत और अनगिनत नदियों से घिरा हुआ है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा रिकॉर्ड 50 लाख से अधिक पहुंच गया है। पर्यटन विस्तार को सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!