Breaking News

डैमेज कंट्रोल में जुटे बहुगुणा

 डैमेज कंट्रोल में जुटे बहुगुणा

डैमेज कंट्रोल में जुटे बहुगुणा

देहरादून। सियासी जानकारों का मानना है कि विजय बहुगुणा को आलाकमान ने डैमेज कंट्रोल करने के उत्तराखंड भेजा है। यानी हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ को पार्टी में बनाए रखने और तमाम सियासी समीकरणों को सुलझाने के लिए देहरादून भेजा गया है। ऐसे में विजय बहुगुणा ने दोनों बागी साथियों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की है।

मीडिया से बातचीत करते हुए विजय बहुगुणा ने कहा कि पार्टी में सब कुछ सामान्य चल रहा है और उन्होंने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आए सभी बागी नेता बीजेपी में ही हैं और बीजेपी में ही रहेंगे। हालांकि विकास कार्यों को लेकर चिंता जरूर है। कांग्रेस से लगातार बागियों की बढ़ रही नजदीकियों पर बोलते हुए विजय बहुगुणा ने कहा कि उनका कांग्रेस से मतभेद जरूर है, लेकिन कोई मनभेद नहीं है और उनके द्वारा कभी भी कांग्रेस के आलाकमान के सम्मान में कोई गलत बयानबाजी नहीं की गई है। जो कि एक स्वस्थ राजनीति परंपरा का परिचय देती है?। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव वह और उनके सभी साथी बीजेपी के साथ एकजुट होकर लड़ेंगे और प्रदेश में बीजेपी की सरकार ही बनेगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!