Breaking News

‘आस्था के सम्मान के साथ सुरक्षित होगी चारधाम यात्रा’

 ‘आस्था के सम्मान के साथ सुरक्षित होगी चारधाम यात्रा’

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 23 अप्रैल 2024

10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों की राह आसान बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे में हर स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। आस्था के सम्मान के साथ सुरक्षित यात्रा को लेकर आरटीओ की स्पेशल टीम इस पर निगरानी करेगी।

चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए आरटीओ की ओर से स्पेशल टीम का गठन किया गया है। स्पेशल टीम चेक प्वाइंट्स पर संयुक्त रूप से चेकिंग करेगी। कॉमर्शियल गाड़ियों के ग्रीन कार्ड, फिटनेस कार्ड समेत सभी दस्तावेजों की चेकिंग की जाएगी। देहरादून के आरटीओ परिवर्तन शैलेश कुमार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति यात्रियों को कॉमर्शियल गाड़ी के नंबर प्लेट के बदले प्राइवेट गाड़ी के नंबर प्लेट लगाकर चारधाम यात्रा करेंगे तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट-

उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ धाम और 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है। जगह-जगह पुलिस हेल्पडेस्क और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने बताया कि यात्रियों को हर संभव सुविधा और सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!