Breaking News

डीएवी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, तीसरी वरीयता सूची जारी

 डीएवी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, तीसरी वरीयता सूची जारी

देहरादून ,प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी कॉलेज में सीईयूटी 2023 के परिणाम के बाद बीए, बीएससी, बीकॉम की वरियता की तीसरी सूची जारी कर दी गई है जबकि स्नातमक तृतीय सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर, पीजी तृतीय सेमेस्टर, एलएलबी तृतीय और पंचम सेमेस्टर के प्रवेश हेतु कालेज का पोर्टल खोल दिया गया है। अपेक्षित छात्र-छात्राओं से अपने न्यूनतम क्रेडिट के साथ पंजीकरण के लिए कहा गया है प्रवेश प्रक्रिया 23 से 25 अगस्त तक संचालित की जाएगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. आर. जैन ने बुधवार को बताया कि प्रवेश प्रक्रिया की तीसरी वरीयता सूची जारी कर दी गई है उन्होंने बताया कि वरीयता सूची कालेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो छात्र-छात्राएं स्थान बना पाए हैं अपने प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश समिति के सामने उपस्थित होकर अपने फार्म जमा करें, उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार कक्षाएं शीघ्र शुरू किया जाना अपेक्षित है. इस संदर्भ में प्रो. डॉ. रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कालेज के पोर्टल पर छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण करा लें जिससे कक्षाएं समयबद्ध तरीके से प्रारंभ हो सके।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!