Breaking News
उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं आउट ऑफ कंट्रोल, अबतक 998 घटनाएंकुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा हर महीने के अंतिम मंगलवार को आयोजित करेंगेजिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में डेंगू चिकनगुनिया रोधी / अंर्तविभागीय समन्वय बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिएजिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज ऋषिपर्णा सभागार में पेयजल से सम्बन्धित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करते हुएपुलिस प्रशासन ने जनता से वैकल्पिक मार्गों के चुनने का किया आग्रह

चिन्यालीसौड़ के बनचौरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल

 चिन्यालीसौड़ के बनचौरा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड(देहरादून/उत्तरकाशी),शुक्रवार 23 फरवरी 2024

उत्तरकाशी जिले के थाना चिन्यालीसौड़ के बनचौरा के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सायं थाना चिन्यालीसौड़ के बनचौरा के पाथरकोल के पास (यूके-07टीए 9222) बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए उक्त वाहन चालक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया जबकि एक महिला मौत स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय हुई।

पुलिस के मुताबिक वाहन में कुल 05 लोग सवार थे। इनमें 03 महिला और एक पुरुष को अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि एक पुरुष जोकि वाहन चला रहा था का शव वाहन में ही फंसा था।

घायलों का विवरण : विजय पुत्र वचन दास यग्राम कैन्थोगी तह. चिन्यालीसौड़,जगवीर पुत्र बलवीरदास, उम्र 35 वर्ष सोहनदास, उम्र- 34 वर्ष।

मृतक का विवरण: पदम दास पुत्र इलम दास, उम्र-38 वर्ष,रीता देवी पत्नी विजय, उम्र- 30 वर्ष।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!