गढ़वाली पिक्चर मीठी मां को आशीर्वाद के निर्माता वैभव गोयल जी को किया गया सम्मानित
![गढ़वाली पिक्चर मीठी मां को आशीर्वाद के निर्माता वैभव गोयल जी को किया गया सम्मानित](https://www.shauryamail.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250111_203432.jpg)
उत्तराखंड(देहरादून),शनिवार 11 जनवरी 2025
आज उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन ने पदाधिकारियों के साथ श्री वैभव गोयल फिल्म निर्माता एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारिता से जुड़े हुए उनके उच्च कार्य उत्तराखंड हित समाज सेवा के लिए संगठन ने सम्मानित किया । बीते दिनों में उनके बैनर कलर चेक्कर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट तहत “मीठी मां कु आशीर्वाद” फिल्म का निर्माण किया जो कि उत्तराखंड के जीवन और जैविक खाद्यों और ग्रामीण जीवन शैली पर आधारित थी जिसको उत्तराखंड के लोगों ने पसंद की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी फिल्म देखी और फिल्म को सरहाया फिल्म में कलाकार स्थानीय उत्तराखंड चयन किए गए।
इस तर्ज पर उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन ने “उत्तराखंड रत्न” से सम्मानित किया।
मौके में सम्मानित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजू वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट प्रदेश महा सचिव राजेश शर्मा कोषाध्यक्ष शुभम ठाकुर प्रदेश प्रभारी कैलाश सेमवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी सरदार मोहन सिंह खालसा प्रदेश सचिव शिव कुमार प्रदेश संरक्षक ब्रह्म दत्त शर्मा प्रदेश संरक्षक पंकज कुमार अग्रवाल एवं कार्यकारणी सदस्य रुद्रपाल सिंह मौजूद रहे ।