Breaking News

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा

(वरिष्ठ सिविल जज प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया)

वरिष्ठ सिविल जज प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है, कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों में समस्त प्रकृति के मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने हेतु 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें निम्न प्रकार के अधिक से अधिक यादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किये जाने का लक्ष्य है फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एन.आई.एफ्ट से सम्बन्धित वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित पाद, वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों के बाद, राजस्व सम्बन्धित याद, विद्युत एवं जलकर बिलों के मामले, वेतन-भत्तों एवं सेवानिवृत्ति से सम्बन्धित वाद, धन वसूली से सम्बन्धित वाद, अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो सके।

इसी संदर्भ में माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा स्थान जिला न्यायालय परिसर, देहरादून के सभागार में 04.08.2022 की सायं 04.00 बजे से प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!