Breaking News

उत्तराखण्ड: 01 अक्टूबर को एनपीएस कार्मिकों ने मनाया काला दिवस।

 उत्तराखण्ड: 01 अक्टूबर को एनपीएस कार्मिकों ने मनाया काला दिवस।

 

देहरादून : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखण्ड एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बी० पी० सिंह रावत के आह्वान पर सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के समस्त एनपीएस कार्मिकों ने 01 अक्टूबर 2005 को उत्तराखंड में पुरानी पेंशन व्यवस्था बन्द किये जाने के विरोध में आज 01 अक्टूबर 2022 को काला दिवस मनाया गया।

संयुक्त मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सभी 80,000 एनपीएस कार्मिकों से आवाह्न किया गया था कि आज आप जिस भी विभाग, कार्यालय में सेवा दे रहे है वहां जरूर काला मास्क, काली पट्टी या #OPS अथवा #NPS GO BACK स्लोगन को पोस्टर में लिखकर काला दिवस मनायें, काली तस्वीर सोशल मीडिया में लगाएं तथा रात्रि 8:00 से 9 बजे तक घर की लाइट बन्द करके भी काला दिवस मनाएं।

आगे डॉ० पसबोला ने बताया कि इसी क्रम में आज सभी एनपीएस कार्मिकों ने काला दिवस मनाकर उत्तराखण्ड सरकार को पुरानी पेंशन बहाली का सन्देश इस उम्मीद के साथ काला दिवस के माध्यम से दिया कि उत्तराखण्ड सरकार एनपीएस कार्मिकों की पीड़ा को समझते हुए उत्तराखण्ड में शीघ्र ही पुरानी पेंशन जरूर बहाल करेगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!