Breaking News

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला आज से शुरू

 भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला आज से शुरू

पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाना है। टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। टी20 में युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं। संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह जैसे युवाओं पर फिलहाल टीम निर्भर कर रहे हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन्हें कई मौके मिल चुके हैं, लेकिन अब तक इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

यूज़वेंद्र चहल- यूज़वेंद्र चहल टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। हालांकि, हाल के दिनों में यह टीम को उतनी सफलता नहीं दिला पा रहे जिसके लिए यह जाने जाते थे। 2022 में इन्होंने 21 टी20 मुकाबले खेले हैं। 21 मुकाबलों में इन्होंने 23 विकेट चटकाए हैं और एक इकॉनमी 7.71 की रही है। यूज़वेंद्र चहल का फॉर्म लगातार गिरता जा रहा है। टी20 में जगह बनाने के लिए रवि बिश्नोई, राहुल चाहर और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी कतार में हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं यूज़वेंद्र चहल पर बढ़िया प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

हर्षल पटेल- आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हर्षल पटेल को T20 में चुना गया है। हर्षल पटेल को कई मुकाबले खेलने को भी मिले हैं। 21 मुकाबलों में उन्होंने 9.3 की इकोनामी रेट से 23 विकेट लिए हैं। हर्षल पटेल ने 2022 की शुरुआत शानदार की थी। लेकिन साल के आखिरी क्षणों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखा गया। एशिया कप और टी20 विश्व कप में भी उन्हें टीम में जगह दी गई। लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हर्षल पटेल की मजबूती डेट ओवर्स की गेंदबाजी थी लेकिन वहां भी वह फ्लॉप साबित हुए।

ऋतुराज गायकवाड- उम्मीद है कि ऋतुराज गायकवाड को श्रीलंका के खिलाफ टीम के लिए ओपनिंग का मौका मिले। लेकिन ऋतुराज गायकवाड पर अच्छा प्रदर्शन का दबाव होगा। ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। 9 T20 मुकाबलों में उनका औसत महज 16.88 का है। 123.85 के स्ट्राइक रेट से 135 रन नहीं बनाए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऋतुराज गायकवाड इस बार कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!