खेल मंत्री ने हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण - Shaurya Mail

Breaking News

खेल मंत्री ने हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण

 खेल मंत्री ने हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण

उत्तराखंड(पिथौरागढ़),शुक्रवार 10 जनवरी 2025

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, लेलू परिसर में बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई बॉक्सर दिए हैं और अब यह क्षेत्र बॉक्सरों की नर्सरी के रूप में उभरेगा।

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब खेलों और खिलाड़ियों का युग है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को करियर की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत जल्द ही ओलंपिक की मेजबानी के लिए प्रयासरत है।

रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग इवेंट का आयोजन यहां की नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देगा। उन्होंने खिलाड़ियों से अपनी प्रतिभा को निखारने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करने की अपील की।

इस अवसर पर खेल मंत्री ने बॉक्सिंग आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया और बहुउद्देशीय हाल तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, दर्जाधारी राज्यमंत्री गणेश भंडारी, भगवान कार्की आदि मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post