Breaking News

विराट कोहली के लिए पाकिस्तान से आया खास संदेश

 विराट कोहली के लिए पाकिस्तान से आया खास संदेश

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस हैं। दुनिया भर में विराट कोहली की बल्लेबाजी का हर कोई कायल है। विराट कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन की दम पर खूब इज्जत कमाई है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत भी दिलवाई है। विराट कोहली का फॉर्म भी शानदार चल रहा है। हाल के दिनों में वह शानदार फॉर्म में लौटते दिखाई दे रहे हैं। इन सबके बीच विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान में भी जबरदस्त क्रेज है। इसकी बानगी इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिला। इस मुकाबले में विराट कोहली पूरी तरीके से छाए रहे। पाकिस्तानी दर्शकों के हाथों में विराट कोहली से जुड़ा पोस्टर भी दिखा।

पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली को एशिया कप के लिए पाकिस्तान आने का अनुरोध भी किया। एक पोस्टर में लिखा था हाय, किंग कोहली! एशिया कप के लिए पाकिस्तान आइए। एक और पोस्टर में लिखा था- हम आपको अपने किंग बाबर आजम से ज्यादा प्यार देंगे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पिछले कई सालों से बंद है। हालांकि, दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के सामने जरूर होते हैं। हाल के दिनों में एशिया कप को लेकर भी विवाद बढ़ गया था। भारत की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह भी कह दिया है कि एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से पलटवार किया गया। पाकिस्तान ने कहा कि अगर एशिया कप खेलने के लिए भारत महान नहीं आएगा तो हम भी एकदिवसीय विश्वकप खेलने के लिए भारत नहीं आएंगे। आपको बता दें कि 2008 में आखिरी बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था। विराट कोहली ने अपने करियर में कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हाल के दिनों में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली। विराट कोहली का यह 72 वां शतक था। शतकों के मामले में वह पूरी दुनिया में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!