Breaking News

उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत खिलाड़ियों के चयन को ट्रायल  

 उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत खिलाड़ियों के चयन को ट्रायल  

टिहरी,  जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव कुमार पौरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के 08 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु के 300 उदीयमान खिलाड़ियों (150 बालक एवं 150 बालिकाओं) को रू0 1500/- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हेतु चयन ट्रायल 05 अगस्त तक जनपद के विभिन्न न्याय पंचायत/नगर पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे है। चयन ट्रायल में फिजिकल एण्ड स्पोर्टस एप्लिट्यूट टेस्ट के अन्तर्गत 30 मी फ्लाईग स्टार्ट, 6Û10 मी0 शटल रन, 600मी रन, स्टैण्डिग ब्रोर्ड जम्प,मेडिसन बॉल थ्रो एवं फारवर्ड बैण्ड रिचड टेस्ट गठित चयन समिति द्वारा लिये गये, चयन ट्रायल में आज प्रथम दिन जनपद के 09 विकासखण्डों के 76 न्याय पंचायत से 1642 बालक तथा 1319 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्होंने कहा कि चयन ट्रायल का आयोजन विभिन्न न्याय पंचायतों मंे सम्बन्धि प्रधानाचार्य /नोडल अधिकारी के निर्देशन में आयोजित किये गये तथा शिक्षा विभाग के समस्त ब्लाक खेल समन्वयक एवं व्यायाम शिक्षकों द्वारा पूर्ण सहयोग एवं योगदान प्रदान किया गया। उन्होंने बताया गया कि चयन ट्रायलस 05 अगस्त 2022 विभिन्न न्याय पंचायतों में आयोजित करने के उपरान्त प्रतिभाग करने बालक/बालिकाओं के न्याय पंचायत स्तरीय एवं नगर पंचायत स्तरीय वरीयता सूची निर्धारित करते हुये प्रत्येक न्याय पंचयात/नगर पंचायत से प्रत्येक आयु वर्ग में 02-02 बालक एवं बालिकाओं (अर्थात प्रत्येक न्याय पंचयात से 12 बालक एवं 12 बालिकायें तथा प्रत्येक नगर पंचायत से 12 बालक एवं 12 बालिकायें) को दिनांक 08 से 10 अगस्त 2022 तक विभिन्न विकास खण्डों में आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय चयन ट्रायल हेतु चयनित किया जायेगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!