Breaking News

पुलिस ने हादसे में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 इनाम देने का ऐलान किया

 पुलिस ने हादसे में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 इनाम देने का ऐलान किया

पुलिस ने हादसे में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 इनाम देने का ऐलान किया

 

नोएडा, 23 जनवरी। सड़क हादसों में लोगों की जान बचाने के लिए यातायात पुलिस ने अच्छी पहल की है। पुलिस ने हादसे में घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 इनाम देने का ऐलान किया है। नोएडा यातायात डीसीपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर लगाम लगाने और सुरक्षा में सुधार के इरादे से इनाम की घोषणा की गई है।

हादसे के बाद घायल शख्स समय पर अस्पताल पहुंच जाता है तो उसकी जान बचाना संभव हो जाता है, लेकिन किसी भी घटना में पहले प्रतिक्रिया देने और पुलिस की जांच के डर से मदद करने में हिचकिचाते हैं। ऐसे में लोगों को मदद के लिए प्रेरित करने इनाम का ऐलान किया है। डीसीपी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में लगभग 46,00 ऐसी दुर्घटनाओं में 2000 से अधिक मौतें हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले को 2000 रुपए का ईनाम तय किया था। बाद में इस शाशि को पिछले साल अक्टूबर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संशोधित कर 5000 रुपए कर दिया गया है। यह आदेश 31 मई 2026 तक प्रभावी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!