Breaking News

पीएम मोदी 44वें दौरे पर आज आएंगे काशी, बाबा विश्वनाथ की करेंगे शयन आरती

 पीएम मोदी 44वें दौरे पर आज आएंगे काशी, बाबा विश्वनाथ की करेंगे शयन आरती

उत्तर प्रदेश(वाराणसी), शनिवार 09 मार्च 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की शाम वाराणसी आएंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पीएम बाबा विश्वनाथ का षोड़षोपचार पूजन और शयन आरती करेंगे। वहीं बरेका में बीजेपी पदाधिकारियों संग मंत्रणा कर लोकसभा चुनाव की तैयारी परखेंगे। वहीं जीत का मंत्र भी देंगे। पीएम का यह 44वां काशी दौरा है। उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार काशी आ रहे हैं। पीएम शनिवार की शाम छह बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी आगवानी करेंगे। पीएम एयरपोर्ट से ही सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री का पुष्पवर्षा, शंखनाद व डमरू वादन से स्वागत किया जाएगा। बीजेपी की क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाई ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 38 प्वाइंट बनाए हैं। पीएम के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थानों पर ढोल, नगाड़े बजेंगे। साथ ही गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर स्वागत किया जाएगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाते समय प्रधानमंत्री का लहरतारा स्थित कैंसर हास्पिटल, बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और बीएलडब्ल्यू प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया जाएगा। पीएम बरेका गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें पूर्वांचल फतह का मंत्र देंगे। कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों का फीडबैक भी लेंगे। इसमें प्रदेश के साथ ही क्षेत्रीय, जिला, महानगर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!