Breaking News

सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर विभिन्न विधानसभाओं में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे है

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर विभिन्न विधानसभाओं में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च 2023 को मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक केन्द्र हाथीबड़कला तथा विधानसभा ऋषिकेश में खेल मैदान रायवाला पुलिस थाने के सामने एवं डोईवाला में गणपति वैडिंग प्वांइट भानियावाला में आयोजित होंगे। जबकि 28 मार्च 2023 को विधानसभा कैंट अन्तर्गत साधुराम इण्टर काॅलेज कावंली रोड़, धर्मपुर विधानसभा में शिवाजी धर्मशाला देहरादून एवं विधानसभा चकराता में पंचायती मंदिर साहिया में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जनमानस को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगें।
मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी देहरादून की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाली जनसुनवाई/जनता दरबार कार्यक्रम को मसूरी क्षेत्रान्तर्गत बहुउद्देशीय शिविर के साथ क्लब किया गया है, जिलाधिकारी बहुउद्देशीय शिविर में उपस्थित रहेंगी। उन्होंने फरियादियों से अनुरोध किया है कि अपनी समस्याओं को निस्तारित करवाने हेतु 27 मार्च 2023 को कलेक्टेªट के स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथीबड़कला में प्रातः 11 बजे प्रतिभाग अपनी समस्याएं रखें ।
—0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!