Breaking News

राष्ट्रीय सरस मेले में कल तीसरे दिन भारी संख्या में लोग आए ।

 राष्ट्रीय सरस मेले में कल तीसरे दिन भारी संख्या में लोग आए ।

राष्ट्रीय सरस मेले में कल तीसरे दिन भारी संख्या में लोग आए । राष्ट्रीय सरस मेले में कल जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण प्रस्तुति देते हुए अपने जागरों एवं गीतों से मंत्रमुग्ध किया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने सर्वप्रथम शुभ संध्या भगवती जागर से शुरुआत करते हुए, मेरो हिमवंती देसा,शिवजी कैलाश रौंदा,है बाबाजी किले मार मि,मेरी बजा वचना, सिरा लाई बेदी, बन्द अमरावती,बिंदुली, सरुली मेरु जिया,ढोल दामों पवड़ा जागर,माहेश्वरी जागर,मोहना तेरी मुरिल बजे, मोरी रख्या खोली,नारायणी दुर्गा और नॉनस्टॉप गीतों से लोगों को आनंदित किया। साथ ही लोगों ने राष्ट्रीय सरस मेले में लगाए गए स्टॉल में खूब खरीदारी की। कार्यक्रम के आज के मुख्य अतिथि डॉ. समीर सिन्हा (पी.सी.सी.एफ. वन्यजीव, उत्तराखंड) गुरु नानक अकादमी एवं दून हेरिटेज के बच्चों को सम्बोधित करते हुए सोशल अवेयरनेस प्रोग्राम” की जानकारी दी। जिसके उपरान्त उन्होंने, उपयुक्त तरीकों को लागू करने से विलुप्त होने या लुप्त होने से वन्यजीवों की प्रजातियों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है, राष्ट्रीय सरस कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून मनोज गोयल ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जानकारी दी। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम देहरादून एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा द्वारा लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपेक्षा की। वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक हेतु विकल्प वस्तुएं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।
राष्ट्रीय सरस मेला-2022 सरस मेलों की इसी श्रृंखला की कड़ी है जिसमें देश के 20 राज्यों (उत्तराखण्ड, बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, मेघालया, पंजाब, त्रिपुरा, पंडुचेरी, छत्तीसग पश्चिम बंगाल, आंध्राप्रदेश, गुजरात, केरला, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, हिमांचल, हरियाण, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र द्वारा प्रतिभाग किया गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू एस आर एल एम आनंद स्वरूप, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल , अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू एस आर एल एम प्रदीप पांडेय एवं समस्त अधिकारी एवं अन्य एनआरएलएम कर्मचारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय सरस मेले में 11 अक्टूबर को शाम को 6:00 बजे गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी प्रस्तुति देंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!