Breaking News

हत्या के प्रयास के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी पिस्टल व कारतूस बरामद

 हत्या के प्रयास के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी पिस्टल व कारतूस बरामद

हत्या के प्रयास के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी पिस्टल व कारतूस बरामद

 

देहरादून। हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो खूंखार बदमाशों को पुलिस ने देसी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर की ओर से थाना विकास नगर में पंजीकृत गंभीर मुकदमों में वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में पुलिस टीम ने थाना विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत हुई घटना जिसमें चार व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर एक पक्ष के साथ झगड़ा किया तथा चार आरोपियों में से एक ने अपने पास रखी पिस्टल से वादी पक्ष के ऊपर दो राउंड फायर कर दिए जिनमें वादी बाल-बाल बच गया था।

 

घटना के बाद कोतवाली विकासनगर पर तुरंत ही धारा 307, 341, 323,504, 34 के तहत चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया तथा दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा दो आरोपी विगत 1 माह से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे थे। इसी क्रम में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विवेचक उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी द्वारा आज मय पुलिस टीम के मुखबिर की सटीक सूचना पर अलग-अलग जगह से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से एक आरोपी देवदत्त पाल निवासी नंबर 1 पुल के पास कोतवाली विकासनगर को एक आदद देसी पिस्टल व दो राउंड जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है तथा पूर्व में भी हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!