Breaking News

‘मन की बात’ से युवाओं, महिलाओं को नए अवसर के लिए प्रेरणा मिलती है : मंत्री प्रेमचंद

 ‘मन की बात’ से युवाओं, महिलाओं को नए अवसर के लिए प्रेरणा मिलती है : मंत्री प्रेमचंद

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 31 दिसंबर 2023

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 108 वें एपिसोड को धर्मपुर नगर मंडल के बूथ संख्या 137 में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम से युवाओं महिलाओं और जिंदगी में नए अवसर तलाश रहे लोगों को प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का पूरे देशवासियों को इंतजार रहता है उनके इस कार्यक्रम के जरिए देश की प्रतिभावान बच्चों को हौसला मिलता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में गुजरात की डायरा परंपरा का जिक्र किया, जिसमें एक हास्य कलाकार अपनी बातों से हर किसी को हंसने पर मजबूर करता है लेकिन वह भीतर से कितना संवेदनशील होता है।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सावित्रीबाई फुले का महाराष्ट्र में अकाल पड़ने पर किए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कुडुक भाषा में शिक्षा दे रहे स्कूलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के जरिए इनोवेशन का हब बन रहे भारत का भी जिक्र किया और इसे पूरे देशवासियों की सामूहिक उपलब्धि बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2023 को उपलब्धियों भरा वर्ष बताया, जिसमें देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। जी-20 जैसे सफल आयोजन हुए और चंद्रयान-3 की सफलता भी इसी वर्ष हासिल हुई। यही नहीं नाटू-नाटू गाने ने ऑस्कर जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया। वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धर्मपुर नगर अजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गोपालपुरी, निवर्तमान पार्षद राजपाल, आलोक कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास ठाकुर, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!