Breaking News

Kanjhawala Accident: केजरीवाल ने LG से की बात

 Kanjhawala Accident: केजरीवाल ने LG से की बात

दिल्ली के कंझावला में एक लड़की के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद दिल्ली की राजनीति भी जबरदस्त तरीके से गर्म है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के इस घटना पर अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है। केजरीवाल ने साफ तौर पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से फोन पर बात भी की है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कंझावला कांड पर माननीय एलजी से बात की। उनसे दोषियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया, उनके खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि भले ही उनके उच्च राजनीतिक संबंध हों, कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए।

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि पुरुषों के एक समूह ने एक महिला को अपनी कार के नीचे खींच लिया और उसकी मौत हो गई। मैं अपील करता हूं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और फांसी दी जाए। यह दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध है। इससे पहले केजरीवला ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा कि कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि इस कांड में गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक भाजपा का सदस्य मनोज मित्तल है और उसकी तस्वीर वाला एक होर्डिंग उस स्थानीय थाने के बाहर लगा है, जहां वह और उसके दोस्त बंद हैं।

LG ने कहा, ‘‘मेरा सिर शर्म से झुक गया है’’

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कंझावला हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ घटना से उनका सिर शर्म से झुक गया है। उपराज्यपाल सक्सेना ने रविवार रात ट्वीट किया, ‘‘ कंझावला-सुल्तानपुरी मेंहुई अमानवीय घटना से मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं आरोपियों की भयावह असंवेदनशीलता देखकर स्तब्द्ध हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस आयुक्त के साथ स्थिति पर नजर बनाए हूं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।’’कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!