Breaking News

नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपये ठगे

 नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपये ठगे

नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपये ठगे

पिथौरागढ़/देहरादून। पिथौरागढ़ में रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 16 लाख 30 हजार ठग लिये। मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। इधर, पुलिस मामले की जांच में कर रही है। पुलिस के अनुसार सत्याल गांव निवासी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बीते 16 अक्तबूर को थल थाने में तहरीर दी। भूपेंद्र ने बताया कि यूपी के गिरधरपुर मेरठ निवासी कपिल धामा और खेड़ीपट्टी निवासी सुधीर मलिक करीब तीन साल पहले उनके संपर्क में आए।

आरोप लगाया कि कपिल धामा ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कुछ-कुछ अंतराल में 16 लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। भूपेंद्र की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने बताया कि बीते रोज कपिल धामा को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। वहीं, दूसरे आरोपी की भी खोजबीन जारी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!