Breaking News

हिम पुत्र बहुगुणा ने पहाड़ की पगडंडियों से राष्ट्रीय राजनीति में बनाई अपनी पहचान बनाई : मंत्री जोशी

 हिम पुत्र बहुगुणा ने पहाड़ की पगडंडियों से राष्ट्रीय राजनीति में बनाई अपनी पहचान बनाई : मंत्री जोशी

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 25 अप्रैल 2024

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्व.बहुगुणा को भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि हिम पुत्र ने पहाड़ की पगडंडियों से उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने राज्य और राष्ट्र हित में संकल्पित होकर विकास कार्य को किया,जिसे हमेशा याद किया जाएगा।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हिमालय पुत्र स्व.हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती पर मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को घंटाघर स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह ओजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता थे।

वे उत्तरप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री और केन्द्र सरकार में मंत्री रहे। उन्होंने कहा स्व.हेमवती नंदन बहुगुणा ने राज्य हित के लिए कई कदम उठाये। पर्वतीय राज्यों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहते थे। राजनीतिक क्षेत्र में उन्होंने जिस प्रकार से काम किया वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत,ज्योति कोटिया,महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा,संजय नौटियाल, भावना चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!