Breaking News

जबरन भूमि का बैनामा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

 जबरन भूमि का बैनामा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

जबरन भूमि का बैनामा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे से सटी 56 बीघा भूमि एक बार फिर से सुर्खियों में है। दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने सगे भाई, भतीजे, वेस्ट यूपी के दबंग यशपाल तोमर एवं उसके एक करीबी पर जबरन भूमि का बैनामा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया है। प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई है।

दिल्ली के प्रीत विहार निवासी भारत चावला ने आईजी लॉ एन ऑर्डर एस मुरुगेशन और डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नग्नयाल को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा था। शिकायती पत्र में बताया था कि उसने ज्वालापुर के रानीपुर झाल के पास 20 बीघा जमीन अपने सबसे बड़े भाई मनोहर लाल चावला से खरीदी थी। उसकी जमीन से ही दूसरे भाई गिरधारी लाल चावला की 36 बीघा जमीन सटी हुई है। बताया कि उन्होंने 20 बीघा जमीन का सौदा रविंद्र वालिया निवासी ज्वालापुर से किया था। पिछले साल 15 अगस्त को भाई गिरधारी लाल चावला, यशपाल तोमर एवं धीरज डिगानी ने उसके घर पहुंचे। यशपाल तोमर ने भूमि का सौदा कैंसिल करने की धमकी देते हुए गिरधारी लाल चावला को 20 बीघा जमीन गिफ्ट करने के लिए दबाव बनाया। जिसे उसने इनकार कर दिया। आरोप है कि भाई गिरधारी लाल चावला, भतीजे सचिन चावला ने पिछले साल नौ नवंबर को मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने में उसके खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे जेल भी भिजवा दिया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद गिरिधारी चावला, सचिन चावला, यशपाल तोमर, धीरज के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विवादित भूमि में मुख्य भूमिका में वेस्ट यूपी का दबंग प्रॉपर्टी डीलर यशपाल तोमर है। पूर्व में भी उसके खिलाफ पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पारस कुमार जैन के पुत्र कांग्रेसी नेता तोष जैन ने भूमि से जुड़े विवाद में हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि उसके संबंध सूबे के कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों से हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!