Breaking News

कल लगने जा रहा साल का पहला चंद्रग्रहण

 कल लगने जा रहा साल का पहला चंद्रग्रहण

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है. साल 2023 में कुल 4 ग्रहण लगने जा रहे हैं, जिनमें पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है, जो भारतवर्ष में दिखाई नहीं दिया. इसके बाद जल्दी ही साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा मतलब बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा. वैज्ञानिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण तब होता है, जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है. हिंदू धर्म पुराणों के मुताबिक राहु चंद्रमा को ग्रसित करते हैं, तब चंद्रग्रहण बनता है. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण से पहले सूतक काल माना जाता है. चंद्र ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक की अवधि को अशुभ मानते हैं. दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया बता रहे हैं, साल के पहले चंद्र ग्रहण का समय, सूतक काल और ये कहां कहां दिखाई देगा.

कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 दिन शुक्रवार को रात 8:45 से शुरू होगा और देर रात 1:00 बजे समाप्त हो जाएगा. यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. इस दिन वैशाख पूर्णिमा भी है. जिसे हम सभी बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. चंद्रग्रहण का परमग्रास समय रात 10:53 पर है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, लेकिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं है.

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!