Breaking News

अंकिता हत्याकांडः घटना के दौरान रिजॉर्ट में मौजूद गेस्टों से की गई पूछताछ

 अंकिता हत्याकांडः घटना के दौरान रिजॉर्ट में मौजूद गेस्टों से की गई पूछताछ

देहरादून, अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। पुलिस इस केस के आरोपियों के खिलाफ कोई भी सबूत छोड़ना नहीं चाहती है, यही वजह है कि इस पूरे केस की बारिकी से पड़ताल की जा रही है और हर संभावित सुराग को खंगाला जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रवक्ता एडीजी वी. मुरुगेशन ने कहा है कि घटना के दौरान रिजॉर्ट में मौजूद गेस्टों से भी पूछताछ की गई है। दरअसल वनंतरा रिजॉर्ट में वीआईटी मेहमानों के आने और उनके लिए विशेष सुविधा प्रदान किये जाने की काफी चर्चा अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में की जा रही है। जिसके बाद अब पुलिस ने वीआईपी मेहमानों को लेकर घटना के वक्त रिजॉर्ट में मौजूद सभी मेहमानों से पूछताछ करने का फैसला किया है।
एडीजी ने कहा घटना के वक्त मौजूद मेहमानों से पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और रिजॉर्ट के लोगों से लिए गए बयान के बाद से हत्या की वजह साफ हो रही है। एडीजी ने कहा कि अंकिता को यह नौकरी हासिल ओएलएक्स के जरिए मिली थी और इसमें एक दोस्त ने उसकी मदद की थी। उससे भी सवाल-जवाब किये गये हैं और इसकी जांच की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल डिवाइस का विश्लेषण किया जा रहा है और फॉरेंसिकल रिपोर्ट का इंतजार है। जैसे ही फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आएगी हम आगे की कार्रवाई करेंगे।
अंकिता भंडारी की मौत के बाद से इस रिजॉर्ट के वीआईपी गेस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, वीआईपी गेस्ट कौन थे? वो कब आए थे या फिर कब आने वाले थे? अभी इस बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस 17 और 18 सितंबर को रिजॉर्ट में ठहरने वालों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!