जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मानसून की तैयारियों के दृष्टिगत विगत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक ली - Shaurya Mail

Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मानसून की तैयारियों के दृष्टिगत विगत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक ली

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मानसून की तैयारियों के दृष्टिगत विगत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक ली

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 16 जून 2024

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मानसून की तैयारियों के दृष्टिगत विगत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक में तहसील स्तर पर मानसून पूर्व संभावित आपदा के दृष्टिगत मॉक अभ्यास एवं उपकरणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आगामी मानसून अवधि मे संभावित आपदा के दृष्टिगत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में जनपद अंतर्गत तहसीलों चकराता एवं त्यूनी के आपदा की दृष्टिगत अति संवेदनशील ग्रामों मे संभावित खतरे एवं आपदाओं से आम जनमानस की सुरक्षा एवं बचाव हेतु 13 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। जिसके क्रम में आज 16 जून 2024 को राजस्व ग्राम मोहना में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राजू शाही मास्टर ट्रेनर एवं सहयोगी स्टाफ जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम वासियों को आपदा संबंधी जानकारी/ खोज – बचाव उपकरणों का परिचय/सैटेलाइट फोन संचालन विधि एवं प्राथमिक उपचार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं उक्त स्थानों पर उपकरणों एवं अन्य सामग्री के कार्यशीलता एवं आवश्यक रख-रखाव संबंधी प्रयोगात्मक जानकारी भी दी गईं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!