Breaking News

धामी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों के कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता

 धामी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों के कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 31 दिसंबर 2023

धामी सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों और निगमों के प्रशासनिक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का रुका हुआ महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। पांचवां और छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

सचिव विनय शंकर पाण्डेय की ओर से जारी आदेशों का लाभ पांचवां एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों के साथ ही सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा। कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जुलाई 2022 और 1 जनवरी 2023 से मिलेगा। सातवां पुनरीक्षित वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया गया है।

पांचवां एवं छठवां वेतनमान आहरित कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 212 प्रतिशत से 221 प्रतिशत और 396 प्रतिशत से बढ़ाकर 412 प्रतिशत क्रमशः किया गया है। साथ ही छठवां वेतनमान ले रहे जिन कर्मचारियों को 01 जुलाई 2022 से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, उनका भत्ता 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!