Breaking News

साइबर ठगों ने फौजी के खाते से उडाए दो लाख 36 हजार रुपये

 साइबर ठगों ने फौजी के खाते से उडाए दो लाख 36 हजार रुपये

साइबर ठगों ने फौजी के खाते से उडाए दो लाख 36 हजार रुपये

टिहरी/देहरादून। देवप्रयाग के पाली गांव निवासी सेना में तैनात जवान के खाते से 2.36 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर ठगों ने एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाने के बाद ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में अरविंद सिंह ने बताया कि उनका एकाउंट एसबीआई देवप्रयाग में है। बैंक लेन-देन के लिए प्रयोग एसबीआई की ओर से प्रयोग किए जाने वाले योनो एप्लीकेशन को उन्होंने डाउनलोड किया हुआ था, लेकिन यह चल नहीं रहा था। इसके लिए उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया। जिस पर उनसे एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इस एप्लीकेशन को एक्सेस करते ही साइबर ठग ने उनके खाते की पूरी जानकारी ले ली। साथ ही उनके एकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर को भी बदल दिया गया। इसका मैसेज भी अरविंद को नहीं आया। इसकी वजह से अरविंद के मोबाइल नंबर पर रकम निकलने का मैसेज भी नहीं आया। इस दौरान उनके एकांट से 2,36,290 रुपये निकाल लिए गए। यह जानकारी मुझे मेरी पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट होने पर योनो से प्राप्त हुई। साइबर ठगी का शिकार होने पर अरविंद सिह ने थाना देवप्रयाग में इसकी रिपोर्ट लिखवाई। थाना प्रभारी संजय मिश्रा के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!