Breaking News

धामों में उमड़ रही भीड़ धामी सरकार के कुशल प्रबंधन का नतीजा : महेंद्र भटृ

 धामों में उमड़ रही भीड़ धामी सरकार के कुशल प्रबंधन का नतीजा : महेंद्र भटृ

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 23 मई 2024

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चार धाम यात्रा के संचालन को बेहतर बताते हुए कहा कि धामी सरकार के कुशल प्रबंधन का ही नतीजा है कि सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है।

महेंद्र भट्ट ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या गत वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना बढ़ी है। यह उत्साह और श्रद्धा उत्तराखण्ड प्रदेश और हम सभी उत्तराखण्ड वासियों के लिए गौरव का विषय है। इस यात्रा का देश और विदेश में महत्वपूर्ण स्थान है।

उन्होंने कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों के विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष लगाव की वजह से यात्रियों के संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि सभी प्रदेश वासियों के लिये आत्म गौरवान्वित होने का अवसर है। मुख्यमंत्री धामी धामों में चल रहे विकास कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी की मेहनत और लगन का परिणाम है कि अप्रत्याशित भीड़ के बावजूद भी बेहतर प्रबंधन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अनुभव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यात्रा प्राधिकरण बनाने के निर्देश दिये हैं ताकि यात्रा का प्रबंधन और बेहतर तरीक़े से किया जाये। सरकार ने इस दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। यह प्राधिकरण न केवल चार धाम अपितु पूरे प्रदेश के लिए पर्यटन और तीर्थाटन दोनों तरह की यात्राओं का प्रबन्धन करेगा। हम सभी लोगों को मिल कर इस यात्रा को सफल बनाना है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!