Breaking News

म इंडिया के खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, जडेजा-हार्दिक का प्रमोशन, KL राहुल को लगा झटका

 म इंडिया के खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, जडेजा-हार्दिक का प्रमोशन, KL राहुल को लगा झटका

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने 2022-23 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों को पदोन्नति मिली है। कई खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के कारण आगे बढ़ाया गया है। स्टॉर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रमोशन कर उन्हें A+ ग्रेड में शामिल किया गया है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को A+ कैटेगरी में जगह दी गई है। A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सालाना सात करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। बीसीसीआई की लिस्ट में अब कुल 26 खिलाड़ियों के नाम है।

A+ श्रेणी में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह पहले से थे, जबकि रवींद्र जडेजा के आने से कुल चार खिलाड़ी इस श्रेणी में शामिल हुए है। इन सभी खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक A+ श्रेणी के हिसाब से भुगतान होगा। इसके अलावा A श्रेणी में भी बीसीसीआई ने पांच खिलाड़ियों को जगह दी है। इस श्रेणी में हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्वनि, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। A श्रेणी के सभी खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। बीसीसीआई ने बी श्रेणी में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल समेत कुल छह खिलाड़ियों को जगह दी है। इस श्रेणी के खिलाड़ियों को सालाना तीन करोड़ रुपये का भुगतान होता है।

वहीं बीसीसीआई की सी श्रेणी में 11 खिलाड़ी शामिल हुए है। इसमें उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत को जगह मिली है। सी श्रेणी के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये का भुगतान होता है।

इनको नहीं मिली जगह

इस बार वार्षिक अनुबंध में जहां कई खिलाड़ियों को जगह मिली है वहीं कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, बल्लेबाज अजिंक्य राहणे को अब जगह नहीं मिली है। इससे पहले दोनों ही बी ग्रेड में शामिल थे मगर उन्हें अब लिस्ट में जगह नहीं मिली है। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हनुमा विहारी, ओपनर मयंक अग्रवाल और ऑलराउंडर दीपक चाहर को भी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!