Breaking News

दिल्ली में कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने क्यों कहा, ऐसा कहने के लिए दम होना चाहिए

 दिल्ली में कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने क्यों कहा, ऐसा कहने के लिए दम होना चाहिए

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां लगातार जारी है। इन सबके बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी लगातार पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वह मीडिया चैनलों से लगातार बातचीत ही कर रहे हैं। गौतम गंभीर जबरदस्त तरीके से आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है। वह आप पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि, एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि कांग्रेस की सरकार में दिल्ली में काम हुए। लेकिन उसके बाद से कोई काम नहीं हुआ है।

अपने बयान में गौतम गंभीर ने कहा कि भाजपा पिछले 23 सालों से दिल्ली में सत्ता में नहीं है। लेकिन 8 साल में जितनी दिल्ली खराब हुई, उससे पहले कभी नहीं हुई है। मैं हमेशा से दिल्ली में रहा हूं, दिल्ली में ही पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि यहां पहले शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी। उस दौरान भी काम हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कहने के लिए दम होना चाहिए कि भाजपा के एक सांसद ने कांग्रेस के समय के काम को सही बताया है। लेकिन पिछले 8 सालों में दिल्ली में कोई काम नहीं हुआ है। गौतम गंभीर के इस बयान पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने उनका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया।

अपने ट्वीट के साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि गौतम की गंभीर बातें सुनिए। हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि अकेले केजरीवाल ने इन दोनों का यह हाल बना दिया कि दोनों एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली में राजनीतिक वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। गौतम गंभीर जबरदस्त तरीके से केजरीवाल सरकार पर हमला हुआ है। गंभीर ने एक ट्वीट कर लिखा कि प्रिय दिल्ली, दिल्ली के सारे पैसे मैंने दूसरे राज्यों के चुनाव में लगा दिए, इसीलिए बिजली पानी सब्सिडी को भी ऑप्शनल करना पड़ा. पार्टी में पैसे लाने वाला भी जेल में बंद है. अब बस MCD का सहारा है. वोट दीजिये ताकि हम नोट इकट्ठे कर सकें। ‘आप’का प्रचारमंत्री।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!