Breaking News

चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 173 जिंदा कछुए

 चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 173 जिंदा कछुए

चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 173 जिंदा कछुए

खटीमा/देहरादून। उधम सिंह नगर के खटीमा में कस्टम विभाग की टीम ने एक इनोवा कार से 173 जिंदा कछुओं को पकड़कर खटीमा वन विभाग के हवाले किया है। खटीमा वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कछुओं को नानक सागर में छोड़ने की न्यायालय से अनुमति मांगी है।

खटीमा कस्टम विभाग की टीम ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार को रोका। कार रुकते ही चारों कार सवार भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान कस्टम विभाग को कार के अंदर 4 बंद बोरे मिले, जिनमें जिंदा कछुए भरे हुए थे। कस्टम विभाग ने खटीमा वन विभाग को इनोवा कार व जिंदा 173 कछुए सुपुर्द किए हैं। खटीमा वन विभाग ने न्यायालय से जिंदा कछुओं को नानक सागर में छोड़ने की अनुमति मांगी है। खटीमा वन क्षेत्राधिकारी कैलाश मनराल ने बताया कि कस्टम विभाग द्वारा एक इनोवा कार और 173 जिंदा कछुए उन्हें सौंपे गए हैं। वन विभाग द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही एआरटीओ रुद्रपुर को पत्र लिखकर इनोवा कार के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, जिंदा कछुओं को नानक सागर में छोड़ने के लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!