Breaking News

नगर निकाय निर्वाचक नामावलियों का होगा पुनरावलोकन, घर-घर सर्वे कराकर एसडीएम देखेंगे कमियां

 नगर निकाय निर्वाचक नामावलियों का होगा पुनरावलोकन, घर-घर सर्वे कराकर एसडीएम देखेंगे कमियां

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 30 अप्रैल 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि सोनिका ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक कर नगर निकाय निर्वाचक नामावलियों के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों पर संबंधित उप जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में नगर निकाय निर्वाचक नामावलियों का पुनरावलोकन कराने के साथ बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कराकर वोटर लिस्ट की कमियां देख लें। इस कार्य में संबंधित पटवारी एवं अमीन की भी सहायता ली जाए। साथ ही प्रत्येक स्तर पर जांच कराते हुए कमियों के सुधारीकरण के लिए नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, तहसीलदार सदर मौहम्मद शादाब, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि नौटियाल कलेक्ट्रेट में तो उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल, ऋषिकेश व अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!