Breaking News

धनबल और शराब के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में जुटी भाजपाः हरीश रावत

 धनबल और शराब के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में जुटी भाजपाः हरीश रावत

उत्तराखंड(हरिद्वार),बुधवार 17 अप्रैल 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। रावत ने कहा कि केंद्र की दस वर्ष की एनडीए व प्रदेश की 7 वर्षों की भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता आईएनडीआईए गठबंधन के उम्मीदवारों की ओर आशा भारी निगाहों से देख रही है।

बुधवार को हरिद्वार स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए हरीश रावत ने आरोप लगाया कि हार के भय से भयभीत होकर भाजपा धनबल व शराब के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में जुटी है, लेकिन जनता उनके मंसूबों में आने वाली नहीं है। आज महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से अजीज हो चुकी जनता ने प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प ले लिया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है।

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से अपने पुत्र व कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि नारसन से लेकर धर्मपुर तक अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस भारी बढ़त लेकर जीत का परचम लहराएगी। कुछ स्थानों पर भाजपा की उपस्थिति स्वीकारते हुए हरीश रावत ने चुनाव आयोग पर भी सत्ता के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया। रावत ने कहा कि राज्य की प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में काम कार रही है जबकि सामाजिक व संवैधानिक न्याय की ताकतें लामबद्ध होकर कांग्रेस उम्मीदवार के चुनाव का संचालन कर रही है।

हरीश रावत ने हाल ही में पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे अवसरवादी नेताओं के चुनौती पूर्ण समय में पार्टी छोड़कर जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी व उत्साह का संचार हुआ है और पार्टी को भी बल मिला है। पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी से इनकार करते हुए रावत ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और पूरी मेहनत से जी जान लगाकर पार्टी को विजय दिलाने के लिए संकल्पित हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!