Breaking News

प्राचीन परंपरा के अनुसार हर वर्ष कि भांति आज धनवर समाज ने खुड़बुडा निलकठेश्वर मन्दिर से माता डाट काली मंदिर के लिए पैदल शोभा यात्रा निकाली।

 प्राचीन परंपरा के अनुसार हर वर्ष कि भांति आज धनवर समाज ने खुड़बुडा निलकठेश्वर मन्दिर से माता डाट काली मंदिर के लिए पैदल शोभा यात्रा निकाली।

उत्तराखंड, देहरादून : अलग अलग प्रांतों से आए व स्थानीय धनवर समाज के सैकड़ों भक्तजनों ने निलकठेश्वर मन्दिर से माता डाट काली मंदिर के लिए पैदल शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया।
भक्तजनों के जयकारों से समस्त वातावरण गुंजायमान रहा।
खुड़बुडा निलकठेश्वर मन्दिर से शोभा यात्रा शुरु होकर झंडा बाजार, सहारनपुर चौक, पटेल नगर, क्लेमनटाउन, सुभाष नगर, मोहब्बेवाला होते हुए माता डाट काली मंदिर पहुंची।
माता डाट काली मंदिर पहुंच कर वहां विधिवत पूजा अर्चना की गई। उसके पश्चात माता की डोली को मां भद्र काली को समर्पित किया और सभी देशवासियों और प्रदेश वासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इसके पश्चात विशाल भंडारे का अयोजन किया गया।

इस शोभा यात्रा में चौधरी विक्रम सिंह, करन सिंह, बृज मोहन बवानिया, चन्द्र किशोर मोघा, प्रवीन वर्मा, ईश्वर मोघा, विनय वर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!