Breaking News

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा ने किया जीत का दावा, कहा- जनता नरेन्द्र मोदी के साथ

 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा ने किया जीत का दावा, कहा- जनता नरेन्द्र मोदी के साथ

नई दिल्ली, शनिवार 20 अप्रैल 2024

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जनता की एक लहर होने का दावा किया। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पक्ष में देश की जनता एकजुट होते हुई नजर आ रही है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पक्ष में जनता की एक लहर दिख रही है। दूसरी तरफ, इंडी गठबंधन और उनके स्वघोषित नेता क्योंकि इस गठबंधन में कोई घोषित नेता तो हैं ही नहीं, राहुल गांधी जी के तथाकथित करंट की बिजली गुल नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि नफरत की दुकान के कोई भी समान प्रभावी होते नजर नहीं आ रहे हैं। प्रथम चरण समाप्त होने तक एक बात और स्पष्ट हो गयी कि पहले चरण के मतदान पूरा हो गया है लेकिन राहुल गांधी जी अभी भी अमेठी से नामांकन करने का साहस बटोर नहीं पाए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि आगाज यह बताता है कि चुनाव का अंजाम क्या होगा ? इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हम कह सकते हैं कि देश के भिन्न भिन्न अंचलों में आज जिन 102 सीटों पर मतदान हुआ है, उसमें मतदान की जो मनोभाव दिखा है वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत और निर्णायक सरकार देने के लिए बहुत ही दृढ़ता के साथ नजर आया है। भाजपा आश्वस्त है कि प्रथम चरण में पिछली बार से कहीं अधिक सीटें जीतकर अपने विजय के अंतर को प्रभावी एवं निर्णायक ढंग से बढ़ाने में सफल होंगे। भारतीय जनता पार्टी छलांग उन राज्यों में मारने जा रही है, जहां अभी तक भाजपा को अपेक्षा से उतना महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!