केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की - Shaurya Mail

Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनीभाजपा राष्ट्रिय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने सदन मे प्रचिन भारत ज्ञान परम्परा व संस्कृत भाषा के संर्वधन एवं सभी को पारंगत करने हेतु उच्च कदम की आवश्यकता का विषय उठायाभाजपा राष्ट्रिय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने सदन मे प्रचिन भारत ज्ञान परम्परा व संस्कृत भाषा के संर्वधन एवं सभी को पारंगत करने हेतु उच्च कदम की आवश्यकता का विषय उठायामुख्यमंत्री धामी का होमगार्ड जवानों को तोहफा : भत्तों में वृद्धि और अवकाश की घोषणा कीवार्षिक सामान्य निकाय AGM की बैठक में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के द्वारा दिये गये प्रस्ताव / सुझाव को पारित किया गया

केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

 केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

उत्तराखंड(ऊखीमठ),शुक्रवार 01 नवंबर 2024

केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की ओर कराए जा रहे विकास कार्यो को प्रमुखता से जनता के सम्मुख रखा।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंची। जहां उन्होंने चंद्रकल्याणी राकेश्वरी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने वहां मौजूद महिलाओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मद्महेश्वर धाम जाने वाले मार्ग पर बणतोली में गौंडार-मद्महेश्वर पैदल मार्ग पर इस बरसात में क्षतिग्रस्त हुए पैदल पुलिया निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। जिसका बकाएदा शासनदेश भी जारी हो चुका है। जिससे मद्महेश्वर धाम की यात्र सुगम हो जाएगी। कहा कि प्रदेश सरकार आपदा पीडि़तों के साथ हर समय खड़ी रही है। बताया कि प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहे राइंका रांसी में सरकार ने सभी प्रवकता पदों पर शिक्षकों की तैनाती कर दी है। साथ ही रांसी हेलीपैड के विस्तारण के साथ जल मोड नालियों का निर्माण भी कर दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि रांसी गांव में २ गजे बैशाख को लगने वाले पौराणिक चैथोला एवं श्रावण माह की सक्रांति से २ गजे असुज तक लगने वाले तीन माह के जागर मेले के सरंक्षण के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। ग्राम प्रधान रांसी कुंती देवी ने कहा कि विधायक न रहते हुए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल क्षेत्रीय विकास के लिए हर समय संघर्षरत रही है। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी ने उनियाणा, राउलेंक, बुरूआ, गैड, गडगू आदि गांवों में भी जनसपंर्क कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर प्रधान कुंती देवी, तीलू रौंतेली पुरस्कार से सम्मानित व कवियत्री जीवंती देवी खोयाल, गुलाब सिंह, खोयाल, यशपाल सिंह पंवार, महिपाल सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, दलिप सिंह रावत, गीता देवी, शीला देवी, ईश्वरी प्रसाद भट्ट, उम्मेद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, महामंत्री दलवीर सिंह नेगी, नंदन सिंह रावत, संदीप पुष्पवाण, योगेंद्र सिंह नेगी, हेमलता पंत, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, प्रेमलता पंत, विनोद रावत, विपिन सेमवाल, भगत कोटवाल, हेमलता नौटियाल, रेखा रावत, रघुवीर पंवार, कुंवर सिंह नेगी, प्रदीप रावत समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!