Breaking News

बुनकर उत्पादों की बिक्री बढ़ने से स्टाल धारकों एवं आयोजकों का उत्साह भी बढ़ा

 बुनकर उत्पादों की बिक्री बढ़ने से स्टाल धारकों एवं आयोजकों का उत्साह भी बढ़ा

उत्तर प्रदेश(लखनऊ),गुरुवार 21 दिसंबर 2023

शहीद पथ स्थित अवध शिल्प ग्राम में आयोजित हैण्डलूम एक्सपो-2023 (गॉधी बुनकर मेला) में आयोजन के छठे दिन अपार भीड़ उमड़ रही है, और बुनकरों के उत्पादों की अच्छी बिक्री हो रही है। एक्सपो में मुख्यतः सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए जम्मू एवं कश्मीर की शॉल, सूट एवं पारम्परिक फिरन तथा हिमांचल प्रदेश की कुल्लू टोपियाँ एवं मफलर की काफ़ी माँग हो रही है। सर्दी के उत्पादों की अतिरिक्त वाराणसी के आकर्षक बैग्स एवं सिल्क की साड़ी, पश्चिम बंगाल की बेहतरीन बंगाल तात साड़ियां, मुरादाबाद, मेरठ एवं बागपत की सुंदर होम फर्निशिंग व बेडशीट तथा पीलीभीत, बरेली के सुंदर पावदान तथा कानपुर के अनूठे हैंडीक्राफ्ट भी आंगतुको द्वारा काफी पसंद किया जा रहे हैं।

उपायुक्त (प्रवर्तन)/नेशनल हैण्डलूम एक्सपो के इंचार्ज पी सी ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास आयुक्त हथकरघा, भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली एवं आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में हथकरघा बुनकरों के उत्पादों की बिक्री में बढ़ोत्तरी होने से जहां एक तरफ़ उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी, वहीं बुनकरों का मनोबल भी बढ़ेगा। बिक्री बढ़ने से स्टाल धारकों एवं आयोजकों का उत्साह भी बढ़ा है। लखनऊ में एक्सपो की सफलता को देखते हुए प्रदेश में इस प्रकार के अन्य मेलो/एक्सपो का भविष्य में और भी आयोजन किया जाएगा जिससे बुनकर उत्पादों से जुड़े हुए लोगों के आय को बढ़ाया जा सके।

एक्सपो परिसर में बने फूड प्लाजा में भी आगन्तुक विभिन्न मीठे तथा नमकीन व्यंजनों जैसे- चाट, पकौड़ी कॉफी एवं अन्य साउथ इण्डियन व्यंजनों को पसन्द कर रहे है। एक्सपो में बच्चों के खेलने के लिए मैदान एवं गेम जोन भी है। कुल मिलाकर घूमने एवं उच्च कोटि के वस्त्रों की खरीददारी के लिए एक्सपो स्थल आदर्श साबित हो रहा है। रात्रि तक एक्सपो स्थल में ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!