Breaking News

2अगस्त से खुलेंगे उत्तराखण्ड में स्कूल, 23 अगस्त से मानसून सत्र, कौसानी बना नगर पालिका, धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय देखें

 2अगस्त से खुलेंगे उत्तराखण्ड में स्कूल, 23 अगस्त से मानसून सत्र, कौसानी बना नगर पालिका, धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय देखें

2अगस्त से खुलेंगे उत्तराखण्ड में स्कूल, 23 अगस्त से मानसून सत्र, कौसानी बना नगर पालिका, धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय देखें

देहरादून / मुख्यधारा

ये हैं महत्वपूर्ण फैसले

• वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान बंद थे। लिहाजा एक अगस्त से 6 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे।

• कौसानी क्षेत्र में देश-विदेश से लाखों के सैलानी हर साल पहुंचते हैं। कौसानी क्षेत्र को बनाया गया नगर पंचायत।

• पंतनगर एयरपोर्ट के जमीन का चयन पहले ही हो गया था। जिसके लिए अगले 6 महीने के भीतर डीपीआर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

• 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मानसून सत्र होगा शुरू

• आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में जिसमें प्रिमलरी टेस्ट का प्रावधान है उसमें बच्चों को 50 हज़ार सहायता किया जाएगा। यानी 100 बच्चों को तैयारियों के लिए राज सरकार पैसा देगी।

• वेतन विसंगति के प्रकरणों में समिति का गठन 

• पूर्व सीएस इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समिति चार माह में देगी रिर्पोट

• देहरादून- धामी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर कोविड 19 शिक्षण संस्थाओं को 2अगस्त से 6 से 12 तक खुलेंगे

• कौसानी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाया गया

• पंतनगर का ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट 6 महीने के अंदर डीपीआर प्रस्तुत करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कलसल्टेंट बनाया गया।

• 23 से 27 अगस्त तक होगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र

• राज्य खाद्यान्न योजना के तहत फ्री राशन की योजना को हरी झड़ी, सीएम ने विचलन के द्वारा किया था।

• यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस आदि. उत्तराखंड पब्लिक कमीशन को पास करने पर 50 हजार रुपया देगी

• उत्तराखंड लोकसेवा आयोग प्राथमिक परीक्षा के 100 बच्चों को 50 हजार देगी

• वन भूमि की लीज से संबंधी नीति की लिपिकीय त्रुटि को ठीक करने की संस्तुति

• उत्तराखंड श्रम सेवा नियमावली में संशोधन (लेबर और कारखाना में एक समान )

• मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रपुर के प्राचार्य वित्तीय प्रशासनिक अधिकार के तहत खुद का वेतन, ऑफिस का खर्चा, पीए की सैलरी के लिए पैसा व्यक्तिगत हस्ताक्षर से ले सकते हैं

• पर्यटन विभाग के आर्थिक पैकेज में संशोधन किया गया, नैनी, 539 वोट चालक

•सांस्कृतिक दलों को 2 हजार प्रति माह 5 महीने तक सिचाई भीमताल, सात ताल, नौकुचियाताल में नाव नवीनीकरण की छूट

• वेतन विसंगतियों को लेकर प्रकरणों के लिए इंदु पांडे की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई, शीघ्र रिपोर्ट देगी समिति, ऊर्जा का मामला भी यही समिति देखेगी, समय अधिकतम 03 माह तय किया गया।

 

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!