Breaking News

इंडिया प्लेइंग ११: केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मिलेगा मौका, इंदौर टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

 इंडिया प्लेइंग ११: केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मिलेगा मौका, इंदौर टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 2-0 से आगे है। हालांकि, बड़ा सवाल यही है कि क्या भारत अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगा या फिर पुराने प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेगा? सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को खिलाया जा सकता है। देखा जाए तो शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। वह टेस्ट में टीम इंडिया के लिए आगाज भी कर चुके हैं। ऐसे में उनके खेलने की संभावनाएं ज्यादा बनती दिखाई दे रही है। दोनों ही मुकाबलों में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खेल सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। हालांकि, भारत के गेंदबाजी एक्शन में बहुत ज्यादा बदलाव संभव नहीं लग रहा है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी है मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के रहने वाली है। इसके अलावा पिछले दोनों ही टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन और रवींद्र जडेजा इंदौर टेस्ट में भी भारत की ओर से खेलते दिखाई देंगे। हालांकि, अक्षर पटेल ने भले ही ज्यादा विकेट ना चटकाए हैं, लेकिन अहम मौके पर उनके बल्ले से रन निकले हैं और फिलहाल वह श्रृंखला में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

जब टीम इंडिया होल्कर मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश घरेलू सरजमीं पर लगातार 16वीं श्रृंखला में जीत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने की होगी। राहुल अब उप-कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने उन पर जबरदस्त विश्वास दिखाया है और ऐसे में उन्हें लय हासिल करने का एक और मौका मिल सकता है। स्पिनरों के दबदबे वाली श्रृंखला में अब तक इकलौता शतक रोहित शर्मा के बल्ले से निकला है। अगर भारतीय टीम को पहले दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, तो उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के पास रनों का पहाड़ खड़ा करने का मौका होगा।

भारत की Playing XI: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!