राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवक व महिला मंगल दलों को मिला सम्मान - Shaurya Mail

Breaking News

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवक व महिला मंगल दलों को मिला सम्मान

 राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवक व महिला मंगल दलों को मिला सम्मान

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 12 जनवरी 2026

स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंगल दल और महिला मंगल दलों को सम्मानित किया गया।

सोमवार को परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में काम किया और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि किसी भी प्रदेश और देश के युवा को अगर सही दिशा मिले तो उसे विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति उत्तराखंड की धड़कन के समान है, इसी से प्रदेश में प्राण शक्ति का संचार होता है।

कार्यक्रम में प्रदेशभर से चुने गए तीन -तीन युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एनएसएस का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले दो युवाओं और नेशनल यूथ अवार्ड विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान व अन्य उपस्थित रहे।

वैभव शाह ने जीता बेस्ट रील अवार्ड

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस साल स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और उनके आदर्शों से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से एक नई पहल करते हुए एक रील प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रदेश भर से युवाओं ने भाग लिया। जिनमें से वैभव शाह की रील को प्रथम चुना गया। इसके अतिरिक्त सचिन कुमार सिंह दूसरे और शिव कैलाश सेमवाल तीसरे स्थान पर रहे। तीनों विजेताओं को समारोह में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह हुए सम्मानित

युवक मंगल दल मोख मल्ला, चमोली, प्रथम युवक मंगल दल सुंदरपुर रैक्वाल, नैनीताल द्वितीय, युवक मंगल दल चौड़ीराय लोहाघाट चंपावत, तृतीय और महिला मंगल दल धापला नैनीताल, प्रथम, महिला मंगल दल सेमा चमोली, द्वितीय और महिला मंगल दल बनाली टिहरी गढ़वाल तृतीय रहा।

कार्यक्रम में एनएसएस अवॉर्ड विजेता आलोक कुमार पांडे व आयुष वर्मा के साथ ही राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा व अजय ओली पिथौरागढ़, गुरदीप सिंह राणा व जगतार सिंह बाजवा उधमसिंहनगर, गीता बगासी चमोली, रमन रावत पौड़ी गढ़वाल, स्वराज विद्वान उत्तरकाशी, दिनेश सिंह रावत उत्तरकाशी, गुरमेल सिंह देहरादून को सम्मानित किया गया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!