योग के प्रति लोगों को जागरूक कर रही अदाकारा भावना
योग के प्रति लोगों को जागरूक कर रही अदाकारा भावना
देहरादून, अदाकारा भावना बड़थ्वाल ने विश्व योग दिवस के मौके पर लोगों से योग से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि योग से शरीर का निरोगी बनाया जा सकता है। योग लोगों को मानष्कि व शारीरिक रूप से मजबूत करता है। कोरोना काल में लोगों ने योग को अपनाकर कोरोना पर विजय प्राप्त की है।
भावना ने फेसबुक के जरिए लोगों से कोरोना काल में प्रभावितों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मनाष्कि रूप से मजबूत होने के लिए योग को अपनाना होगा। योग हजारों सालों से अपनाया गया है। योग से बड़े से बड़े रोगों से लड़ा जा सकता है। विश्व योग दिवस के मौके पर आरएसएस द्वारा जागरूकता कैपेन में भी आदाकारा भावना बड़थ्वाला प्रतिभाग कर रही है। 21 जून को होने वाले विश्वयोग दिवस पर उन्होंने लोगों से योग से जुड़ने की अपील की है।